आन एकेडमी ने 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर किया योगाभ्यास, जागरूकता के लिए निकाली प्रभात फेरी
केकड़ी-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के 10वें वर्षगांठ पर आन एकेडमी ने भव्य आयोजन किया, जिसमें सभी शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों ने मिलकर योगाभ्यास किया। इस विशेष अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत सुबह प्राथमिक विद्यालय से प्रभात फेरी के साथ हुई, जिसमें "हर रोग को अब तोड़ना है, योग से नाता जोड़ना है" का नारा देते हुए सभी ने भाग लिया।
प्रभात फेरी के दौरान उत्साह और जोश का माहौल देखने को मिला। यह फेरी समाज में योग के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से निकाली गई थी। फेरी के बाद सभी प्रतिभागी पटेल मैदान में एकत्रित हुए, जहां उन्होंने जिला अधिकारी और विधायक महोदय के साथ मिलकर योगाभ्यास किया।
कार्यक्रम में शामिल सभी शिक्षकगण और छात्र-छात्राओं ने जिला अधिकारी और विधायक महोदय के मार्गदर्शन में विभिन्न योगासन किए। इस दौरान, योग प्रशिक्षकों ने योग से होने वाले स्वास्थ्य लाभों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि कैसे नियमित योगाभ्यास से विभिन्न रोगों से बचाव किया जा सकता है और मानसिक शांति प्राप्त की जा सकती है।
आन एकेडमी के इस आयोजन में भाग लेने वाले सभी लोगों ने प्रतिदिन योग करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में, जिला अधिकारी और विधायक महोदय ने सभी को संबोधित किया और योग को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं है, बल्कि यह मानसिक और आध्यात्मिक विकास का भी माध्यम है।
इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि योग को अपनाकर हम न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी बेहतर बना सकते हैं। आन एकेडमी के इस पहल की सभी ने सराहना की और योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का वादा किया।


Post a Comment