आम जनता को नए आपराधिक कानून 2023 के बारे में पुलिस ने किया जागरूक
सरवाड़: पुलिस थाना सरवाड़ द्वारा ग्राम रक्षक, सीएलजी मेम्बर, सुरक्षा सखी और आम जनता की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें नवीन आपराधिक कानून 2023 के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए जगह-जगह पंपलेट वितरित किए गए। यह कार्यक्रम जिला पुलिस अधीक्षक केकड़ी विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी रामचंद्र सिंह, वृताधिकारी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में आयोजित किया गया।
थानाधिकारी सत्यवान सिंह उ. नि ने पुलिस जाप्ता के साथ मिलकर थाना सरवाड़ में इस बैठक का आयोजन किया। इसमें आमजन, महिलाओं और बच्चों को नए कानूनों की जानकारी दी गई और उनकी शंकाओं का समाधान किया गया। बैठक के दौरान ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र, सीएलजी सदस्य और सुरक्षा सखियों के अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए। इन ग्रुप्स के माध्यम से आसपास के क्षेत्र में सड़क दुर्घटना, संदिग्ध मृत्यु, अप्राकृतिक मृत्यु, बदमाश व्यक्ति या चोरी का माल खरीदने वाले व्यक्ति की सूचना, किसी लुटेरे या उद्घोषित अपराधी की सूचना और गोपनीय जानकारी पुलिस थाने में देने के लिए प्रेरित किया गया।



Post a Comment