केकड़ी में प्री डीएलईडी परीक्षा 2024 का आयोजन
केकड़ी: प्री डीएलईडी परीक्षा 2024 आज विधिवत रूप से आयोजित हुई। ज़िला केकड़ी में इस परीक्षा के लिए कुल 16 केंद्र निर्धारित किए गए थे। कुल पंजीकृत 4430 परीक्षार्थियों में से 3805 उपस्थित रहे, जबकि 625 अनुपस्थित रहे।
ज़िला परीक्षा समन्वयक गोविंद नारायण शर्मा ने बताया कि सभी केंद्रों पर प्रश्न पत्रों का वितरण समय से पूर्व और पूर्ण सुरक्षा के साथ किया गया। परीक्षा के सफल संचालन हेतु ज़िला कलेक्टर केकड़ी द्वारा दो उड़नदस्तों का गठन किया गया था। सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। इसमें ज़िला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों का पूरा सहयोग प्राप्त हुआ।


Post a Comment