संत निरंकारी मिशन केकड़ी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन, 212 यूनिट रक्त संकलित
केकड़ी: संत निरंकारी मिशन ब्रांच केकड़ी द्वारा अजमेर रोड स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन पर आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ब्रांच मुखी अशोक कुमार रंगवानी ने बताया कि केकड़ी क्षेत्र के हर वर्ग ने रक्तदान हेतु उत्साहपूर्वक भाग लिया।
![]() |
रक्तदान शिविर में हर रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। ब्रांच के मीडिया सहायक राम चन्द टहलानी ने बताया कि शिविर में कुल 212 यूनिट रक्त संकलित किया गया, जिसमें 65 यूनिट जवाहरलाल नेहरू अस्पताल, 87 यूनिट राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी, और 60 यूनिट राजकीय जिला चिकित्सालय अजमेर ने संकलित किया।
इस शिविर में डॉक्टर डीआर आयुष वर्मा, गंगा सिंह (जवाहरलाल नेहरू अस्पताल), डॉक्टर अभिषेक पारीक (केकड़ी जिला अस्पताल), और डॉक्टर त्रिलोक मीणा (जनाना अस्पताल अजमेर) ने अपनी टीमों के साथ सहयोग प्रदान किया। होम्योपैथी चिकित्सालय के डॉक्टर मुकेश माथुर, सिंधी भ्रात्री संरक्षक मंडल के शंकर होतचंदानी, बाबूलाल भगतानी, प्रमुख व्यवसायी शिवरतन मूंदड़ा, आनंद शारदा, हरिनारायण मंत्री, और रामनारायण करवा ने शिविर का अवलोकन कर इसकी भूरी-भूरी प्रशंसा की।
इस शिविर में मानव सेवा धर्मार्थ ट्रस्ट, भारत विकास परिषद, बढ़ते कदम संस्थान सहित केकड़ी की कई सामाजिक संस्थाओं ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर रक्तदान किया।





Post a Comment