Header Ads

test

जलदाय विभाग ने चलाया अभियान, राइजिंग मेन लाइन से 25 अवैध कनेक्शन काटे

केकड़ी , 6 जून।  भीषण गर्मी के चलते केकड़ी जिले  में व्याप्त पेयजल समस्या के समाधान के लिए जलदाय विभाग ने अवैध नल कनेक्शन को लेकर एक्शन लेना शुरू कर दिया है ।


   जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता विक्रम सिंह गुर्जर ने बताया कि सरवाड़ ब्लॉक के धुंधरी ग्राम में राइजिंग लाइन से 25 अवैध कनेक्शन काटे गए। अवैध नल कनेक्शन को लेकर ग्राम पंचायत धुंधरी में  जा रही  गांव की मुख्य पाइप लाइन में हो रहे 25 अवैध नल कनेक्शनों को काटा गया। जलदाय विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि इन अवैध नल कनेक्शन से क्षेत्र में पेयजल समस्या बनी रहती थी।


उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में जलदाय विभाग को अवैध नल कनेक्शन काटने के निर्देश दिए थे। ग्राम पंचायत धुंधरी में पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में पहुंचकर पेयजल मुख्य पाइप लाइन से अलग-अलग जगहों पर किए गए 25 अवैध कनेक्शनों को काटा तथा अवैध नल कनेक्शन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में अवैध नल कनेक्शन के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।

No comments