नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर फरार आरोपी को सराना पुलिस ने किया गिरफ्तार
केकड़ी-पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के सुपरविजन में अपराधियों की धरपकड के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे थानाधिकारी पुलिस थाना सराना के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये । फरार अपराधी मुकेश नाथ को गिरफतार किया गया।
1 अप्रैल 2024 को पार्थी की रिपोर्ट पर कि मेरा छोटे भाई जो परिवार के साथ दिल्ली रहते है। मेरे दोनो भाई की नाबालिग लडकियां मेरे पास रहकर पढाई करती है व दोनो लडकियां रात्री में मेरे माता जी के पास घर पर सो रही थी। सुबह पता चला कि दोनो घर पर नही है। दोनो लडकियो को मैने व मेरे परिवार वालो ने आस पडौस गांव में व रिस्तेदारी एवं परिवार में मालूम किया तो कही पर भी पता नही चला। आदि रिपोर्ट पर अनसंधान किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस थाना सराना पर टीम का गठन किया गया मुखबीर की ईत्तला पर आरोपी मुकेश नाथ को दस्तयाब करने की सफलता हासिल की। आरोपी मुकेश नाथ कों नाबालिग पीडीता का अपहरण कर बन्धक बनाने, दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार कर गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक केकडी, रामचन्द्र सिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी, हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी के सुपरविजन में विशेष अभियान के तहत पुलिस कार्यवाही टीम में विजय मीणा उ नि थानाधिकारी पुलिस थाना सराना , रणजोध, शिवप्रकाश, गिरधारी की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment