30 जून तक कराना होगा ई केवाईसी
केकड़ी, 24 जून। राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा योजना में चिन्हित समस्त परिवार जनो का उचित मूल्य दुकानों पर पोस मशीन के माध्यम से ई-केवाईसी द्वारा सत्यापन कराया जा रहा है। यह 30 जून 2024 तक शत-प्रतिशत पूर्ण कराया जाना है।
जिला रसद अधिकारी मोहनलाल देव ने बताया कि केकडी जिले में खाद्य सुरक्षा योजना में 3 लाख 99 हजार 210 सदस्य चिन्हित है । इनमे से अभी तक 2 लाख 77 हजार 981 सदस्यों यानि 69.63 प्रतिशत की इ केवाईसी हो चुकी हैं। ई- केवाईसी से परिवार अपनी निकटतम किसी भी उचित मूल्य दुकान पर जाकर ई-केवाईसी सत्यापन शीघ्र करावें ताकि उनको राशन सामग्री सुगमता से जारी रहे। ई-केवाईसी परिवार के सभी सदस्य जिनका नाम राशन कार्ड में अंकित है सभी की अनिवार्य है। जिले में कार्यरत समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को भी अलग से लाभार्थियो की शत-प्रतिशत ई-केवाईसी करवाने हेतु निर्देशित किया गया है ।

Post a Comment