Header Ads

test

राजकीय मॉडल नर्सिंग संस्थान में नशामुक्ति पर सेमिनार व लघुनाटिका का हुआ आयोजन

 


केकड़ी , 24 जून। राज्य में बढ़ती नशे की प्रवृति एवं इसके दुष्प्रभावों के रोकथाम एवं जागरूकता फैलाने तथा मादक पदार्थों के दुरूपयोग एवं अवैध तस्करी के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति जागरूकता सप्ताह के तहत राजकीय मॉडल नर्सिंग संस्थान केकड़ी में इस विषय पर सेमिनार तथा विद्यार्थियों हेतु नशामुक्ति के लिए शपथग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

  संस्थान प्रभारी  सुरेन्द्र बड़ौला ने सेमिनार में बीएससी नर्सिंग,जीएनएम एवं एएनएम प्रशिक्षणार्थियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। संस्थान में कार्यरत फैकल्टी कन्हैयालाल टेलर ,तोशिफ अहमद,शोभा देवीजोशी व अंकित उपाध्याय ने इस विषय पर छात्र छात्राओं के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत किये व नशे के दुष्प्रभावों,रोकथाम व उपचार के विषय में जानकारी प्रदान की ।


  इस अवसर पर बीएससी प्रथम सेमेस्टर व GNM प्रथम वर्ष सीनियर विद्यार्थियों द्वारा नशामुक्ति के विषय पर दो लघु नटिकाओं का मंचन करके सभी को नशामुक्ति का सन्देश दिया गया ।

No comments