Header Ads

test

नागोला बसस्टैंड की भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए वाशिंदों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

केकडी 24 जून जिले के नागोला ग्राम के बसस्टैंड बेशकीमती आबादी भूमि पर गांव के श्रवण सिंह पुत्र बाल सिंह गंगा सिंह पुत्र बालसिंह एवम बनवारीसिंह पुत्र श्रवणसिंहजाती राजपूत ने अतिक्रमण कर दुकान का निर्माण कर लिया है।इसके साथ ही पास ही स्थित पुराने अध्यापक आवास ग्रह पर भी प्लास्टर करके उस पर कब्जा कर रखा है।इस अतिक्रमण बाबत पूर्व में भी 5 बार ग्राम पंचायत द्वारा नोटिस  एक बार स्थगन आदेश सहित एक जुर्माना नोटिस दिया जा चुका है।इसके बावजूद भी अतिक्रमी ने अवैद्ध रूप से दुकान का निर्माण कर लिया है।ज्ञापन में अवैध रूप से निर्मित दुकान को तत्त्काल ध्वस्त करवाकर बेशकीमती सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने की गुहार जनहित में लगाई गई है।उक्त बेशकीमती जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवा कर भूमि को ग्राम पंचायत को सुपुर्द करने की मांग भी ज्ञापन में की गई है।अतिक्रमण को ध्वस्त करवाने हेतु पुलिस जाप्ता उपलब्ध करवाने की मांग भी की गई है।


इसके साथ ही नागोला भिनाय रोड पर चारागाह भूमि पर भी अवैध रूप से अतिक्रमण कर केबिन लगा तारबंदी कर अवैध कब्जे को भी अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग भी ग्रामीणों द्वारा की गई है।ज्ञापन में बताया गया है कि उक्त अतिक्रमण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नागोला के सामने चारागाह भूमि पर किया गया है ।उक्त अतिक्रमण की गई जगह पर रेस्टोरेंट व धूम्रपान संबंधी चीजों का व्यापार धड़ल्ले से किया जा रहा है।जिससे  मासूम बच्चो पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।अतः तमाम अतिक्रमणों से ग्राम वासियों को मुक्ति दिलवाने की गुहार लगाई गई है।


उक्त अतिक्रमणों की पुष्टि के लिए ग्राम पंचायत नागोला सरपंच का पत्र भी संलग्न किया गया है।ग्रामवासियों द्वारा हल्का पटवारी का सहयोग अतिक्रमियों को देने का भी खुला आरोप जड़ा गया है।ज्ञापन की प्रतियां मुख्य्मंत्री राजस्थान उपखंड अधिकारी भिनाय तहसीलदार भिनाय एवम थानाधिकारी भिनाय को भी उचित कार्यवाही हेतु दी गई है। ज्ञापन देने से पूर्व ग्रामीण अजमेर रोड के द्वार से जिला कलेक्टर कार्यालय रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए पंहुचे।

No comments