Header Ads

test

पुलिस बनकर 40 से अधिक लूट की वारदात करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार


पाली पुलिस अधीक्षक चुनराम जाट ने बताया की पुलिस ने तीन आरोपीयो को गिरफ्तार किया है जो पुलिस बनकर लूट करते थे ये आरोपी स्वयं को पुलिस बताते थे और अपनी कार में वायलेस मैसेज का ऑडियो बार-बार बजाकर लूट कर देते थे इन आरोपीयो ने पाली में दो वारदात और टोक, बूंदी, चितौड़गढ़, अजमेर, उदयपुर, राजसमन्द, भीलवाड़ा, दौसा, सवाईमाधोपुर, चुरू, अलवर, भरतपुर, ब्यावर आदि जिलों व झांसी, होसंगाबाद मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के और अन्य जिलो में लगभग 40 वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। 

No comments