पुलिस बनकर 40 से अधिक लूट की वारदात करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
पाली पुलिस अधीक्षक चुनराम जाट ने बताया की पुलिस ने तीन आरोपीयो को गिरफ्तार किया है जो पुलिस बनकर लूट करते थे ये आरोपी स्वयं को पुलिस बताते थे और अपनी कार में वायलेस मैसेज का ऑडियो बार-बार बजाकर लूट कर देते थे इन आरोपीयो ने पाली में दो वारदात और टोक, बूंदी, चितौड़गढ़, अजमेर, उदयपुर, राजसमन्द, भीलवाड़ा, दौसा, सवाईमाधोपुर, चुरू, अलवर, भरतपुर, ब्यावर आदि जिलों व झांसी, होसंगाबाद मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के और अन्य जिलो में लगभग 40 वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।


Post a Comment