Header Ads

test

केकड़ी- पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों पर होंगे उप चुनाव

केकड़ी, 11 जून। राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान जयपुर ने आदेश जारी कर पंचायती राज संस्थाओं में 31 दिसम्बर 2023 तक विभिन्न कारणों से रिक्त पदों पर उप चुनाव करवाने के कार्यक्रम का निर्धारण किया है।


 उप जिला निर्वाचन अधिकारी  दिनेश धाकड़ ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं में केकड़ी जिले की पंचायत समिति केकड़ी की ग्राम पंचायत कनोज के वार्ड संख्या 2 में उपसरपंच, पंचायत समिति सरवाड़ की ग्राम पंचायत शोकलिया के वार्ड संख्या 3 में उपसरपंच, ग्राम पंचायत चांदमा के वार्ड संख्या 6 , ग्राम पंचायत सदापुर के वार्ड संख्या 7 एवं पंचायत समिति भिनाय की ग्राम पंचायत छछूंदरा के वार्ड संख्या 9 के लिए  उप चुनाव होगा।

  उन्होंने बताया कि सरपंच एवं पंच उपचुनाव के लिये 14 जून को लोकसूचना जारी होगी। 20 जून को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि, 21 जून को 10 बजे से संवीक्षा, 22 जून को 3 बजे तक नाम वापिस लिये जा सकते हैं। 22 जून को ही नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवंटन, 30 जून को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान की तिथि एवं मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद मतगणना होगी।

  इसी प्रकार उपसरपंच चुनाव 1 जुलाई 2024 को होगा। 1 जुलाई को प्रातः 9 बजे से पूर्व बैठक के लिये नोटिस, 10 बजे बैठक प्रारम्भ, 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत, 11.30 बजे तक संवीक्षा, 11.30 से 12 बजे तक चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर चुनाव चिन्हों का आवंटन, दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक मतदान यदि आवश्यक हुआ तो एवं मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद मतगणना होगी।

    उन्होंने बताया कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता के प्रावधान तुरंत प्रभाव से लागू हो गए है। यह चुनाव प्रक्रिया समाप्ति तक लागू रहेंगे । आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों की पालना सुनिश्चित की जाएगी।

No comments