सावर में नजर के 69 चश्मा निशुल्क वितरण किये
सावर । लायंस क्लब सावर द्वारा निर्मला कोठारी कॉलेज में नेत्र ज्योति हेतू जरूरतमंद लोगों को निशुल्क 69 नजर के चश्मा वितरण किए गए । लायंस क्लब सावर के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सुवालका ने बताया कि 19 मई 2024 रविवार को नेत्र ज्योति का शिविर लगाया गया था उसमें डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के डॉक्टर कामाक्षी द्वारा व 21 व्यक्तियों को ऑपरेशन के लिए चयन किया तथा 69 व्यक्तियों का चयन चश्मे के लिए किया उन चयनित व्यक्तियों को शनिवार को नजर की चश्मा निशुल्क वितरण किये ।
लायंस क्लब के सचिव अशोक कुमार जैन ने बताया कि इसी दिन 21 ऑपरेशन हुए लोगों का द्वितीय फॉलो अप सिविर आयोजित किया गया जिसमें जांच कर दवा प्रदान कर चश्मा के नंबर नीकाले गए । जिन्हे चश्मा 22 जून 2024 को दिए जाएंगे प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस एन न्याती ने बताया कि इसी दिन पक्षियों के लिए 31 परिंडे वितरण किए गए ।
निशुल्क चश्मा लेने वाले व्यक्तियों को गांव में परिंडे बांधने के लिए वितरण किए गए । शिविर में लायन मनोज सैनी, लायन रामदेव प्रजापति, आयुष राटा , केदार खाती, कैलाश चंद, प्रहलाद गुर्जर ने सराहनीय सहयोग दिया ।



Post a Comment