Header Ads

test

साध्वी श्री सौम्य प्रभा श्री जी मा. सा. आदि ठाणा 4 का होगा चातुर्मास...ओसवाल तपागच्छ श्री संघ केकड़ी को 16 वर्ष पश्चात मिला चातुर्मास आशीर्वाद....

केकड़ी। श्री जैन श्वेतांबर तपागच्छ मूर्तिपूजक श्री संघ, केकड़ी को गुरु धर्मधुरंधर सूरीश्वर जी मा. सा. एवं महत्तरा सुमंगला महाराज का आशीर्वाद स्वरुप शासन प्रभावी का साध्वी श्री सौम्या प्रभा श्री जी महाराज साहब आदि ठाणा चार का इस वर्ष चातुर्मास मिला है।


 संघ मंत्री महेंद्र धम्माणी ने बताया कि तपागच्छ मूर्ति पूजक श्री संघ, केकड़ी को यह सौभाग्य 16 वर्ष के अंतराल के बाद मिला है, सकल श्री संघ में अपरंपार खुशी का माहौल है। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि आचार्य श्री धर्मधुरंधर जी महाराज साहब की सुशिष्या साध्वी श्री सौम्या प्रभा श्री जी महाराज साहब, साध्वी श्री सौम्या दर्शना श्री जी महाराज साहब, साध्वी श्री अक्षय दर्शना श्री जी महाराज साहब, साध्वी श्री परम दर्शना श्री जी महाराज साहब आदि ठाणा 4 का चातुर्मास सब्जी मंडी स्थित आत्मवल्लभ भवन में होना है। श्री संघ के सभी सदस्यों ने महाराज साहब का अंतः मन से आभार जताया।

 चातुर्मास प्रसंगे दिनांक 5 जून 2024 बुधवार को श्वेतांबर तपागच्छ मूर्तिपूजक श्री संघ एवं श्री शीतल नाथ नवयुवक मंडल की साधारण सभा का आयोजन सब्जी मंडी स्तिथ ओसवाल संस्था भवन में किया गया। नवयुवक मंडल अध्यक्ष सुमित धूपिया ने बताया कि चातुर्मास संबंधी सभी व्यवस्था को सुचारु करने हेतु अलग-अलग संयोजक मंडल बनाए गए। चातुर्मास संयोजक खेमचंद तातेड़, हंसराज बांठिया, नोरत मल सेठी को बनाया गया। इसी क्रम में भोजनशाला संयोजक निर्मल तातेड़, कमलेश रांका, सुनील कोठारी, श्रेयांश तातेड़, योगेश तातेड़, आवास व्यवस्था संयोजक कपिल सोनी, राहुल तातेड़, विपुल तातेड़, मांगलिक कार्यक्रम संयोजक लाभचंद धूपिया, पारसमल सोनी, धर्मीचंद सेठी, अतुल धूपिया, विनय धूपिया, मयंक सेठी को बनाया गया। मनसंचालन रिखबचंद धम्माणी एवं मीडिया प्रभार अभय बांठिया को दिया गया। महाराज साहब की वैयावच्च व्यवस्था मुकेश धूपिया, महावीर सेठी, प्रकाश पीपाड़ा को दी गई।

श्री संघ अध्यक्ष सुरेंद्र धूपिया ने श्री संघ से निवेदन किया कि आगामी 7 जुलाई 2024 रविवार को महाराज साहब का चातुर्मासिक प्रवेश केकड़ी नगर में होने वाला है तो सभी इसी कार्यक्रम की बढ़-चढ़कर तैयारी करें एवं एक दिन के लिए सभी अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखें। श्री संघ के सभी सदस्यों ने इस निवेदन को स्वीकार किया।  तत्पचात अध्यक्ष ने सकल श्री संघ का आभार जताया।

No comments