मीणो के नयागांव में देखने को मिला आस्था व भक्ति का सैलाब, भगवान देवनारायण मंदिर में 9 दिवसीय महायज्ञ का शोभायात्रा के साथ हुआ शुभारंभ
केकड़ी-निकटवर्ती ग्राम मीणों का नयागांव में स्थित धार्मिक स्थान भगवान देवनारायण मंदिर पर शनिवार से 111 कुंडात्मक नौ दिवसीय श्री देवनारायण विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत ज्ञान महायज्ञ भरपूर श्रद्धा व आस्था के साथ प्रारंभ हुआ।
इस अवसर पर गांव में विशाल कलश एवं शोभायात्रा निकाली गई जिसमें प्रचंड गर्मी के बावजूद बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर मंगल कलश लेकर शामिल हुई। कलश यात्रा शनिवार को सुबह 11:00 बजे गांव में स्थित शिव मंदिर से ढोल ढमाके व गाजे बाजे के साथ प्रारंभ हुई। शोभायात्रा में सबसे आगे भगवान देवनारायण का ध्वज चल रहा था जिसके पीछे महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश पुरी महाराज के साथ बोली दाता श्रद्धालु भागवत जी को शिरोधार्य करके चल रहे थे। इनके दाएं बाएं श्रद्धालु चंवर धुराते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा में 1100 से अधिक महिलाएं सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाते हुए चल रही थी जिसका नजारा देखते ही बनता था। शोभायात्रा में एक हाथी एवं 11 घोड़ियों पर बोली दाता हाथ में धर्म ध्वज लेकर सवार थे। यज्ञ सम्राट शंकर दास बापू एक खुली कार में सवार थे तथा एक घोड़ा बग्गी में बोली के पुयार्जक अपने परिवार के साथ बैठे थे। शोभायात्रा मार्ग पर ड्रोन के जरिए जगह-जगह पूरी शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। शोभायात्रा के दौरान एक और जहां मसक वाले बाजे पर कच्छी घोड़ी डांस लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा वहीं डीजे की धुनों पर थिरकती सफेद घोड़ियों ने उपस्थित महिला पुरुष श्रद्धालुओं को रोमांचित कर दिया।
शोभायात्रा पूरे गांव में भ्रमण करने के बाद देवनारायण भगवान के दरबार में पहुंचकर संपन्न हुई जहां यज्ञ सम्राट शंकर दास बापू एवं महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश पुरी महाराज ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना की तत्पश्चात यज्ञशाला में पंडित वेद प्रकाश गौतम के निर्देशन में सभी यजमानों ने हवन पूजन प्रारंभ करने से पहले सभी वैदिक क्रियाएं संपन्न की।
भागवत कथा पंडाल में यजमानों ने भागवत भगवान सहित व्यास पीठ की पूजा अर्चना की तथा बाद में व्यास पीठ पर विराजमान महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश पुरी महाराज के मुखारविंद से विधिवत रूप से भागवत कथा प्रारंभ हुई। इस मौके पर ब्रहमचारी महेन्द्र चैतन्य व नारायण चैतन्य सहित सुप्रसिद्व गायक चन्द्र मोहन ने भक्ति भजन प्रस्तुत कर श्रद्वालुओं को भाव विभोर होकर झूमने पर मजबूर कर दिया।
आयोजन समिति के सचिव सरपंच राम प्रसाद मीणा ने बताया कि कथा प्रतिदिन सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। विष्णु महायज्ञ एवं भागवत कथा के लिए केकड़ी व सावर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए समिति द्वारा निशुल्क बस व्यवस्था की गई है। इसके अलावा श्री विष्णु महायज्ञ एवं भागवत कथा में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्था भी समिति द्वारा की गई है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान 15 जून तक रोजाना रात को 8:15 बजे से चारभुजा रामलीला मंडल नागौर की और से रामलीला का मंचन भी प्रारंभ किया गया है जिसका देर रात तक ग्रामीण भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं।










Post a Comment