Header Ads

test

75 वें राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कर 52 यूनिट रक्त का संग्रहण किया


केकड़ी- जिला पुलिस अधीक्षक केकड़ी द्वारा राज पुलिस स्थापना दिवस पर स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन  किया गया। विनीत कुमार बंसल, पुलिस अधीक्षक जिला केकडी के निर्देशानुसार कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक, केकडी एवं समस्त थानाधिकारीयो को निर्देशित किया गया कि राजस्थान पुलिस द्वारा राजस्थान पुलिस दिवस स्थापना मनाया जा रहा है। उसी उपलक्ष मे आज समस्त पुलिसकर्मीयो की जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर जिला केकडी मे पदस्थापित समस्त पुलिसकर्मीयो की सम्पर्क सभा ली गयी, एवं पुलिसकर्मीयो की समस्याओं के निराकरण व सुझाव मागे गये। जिला पुलिस केकडी के पुलिसकर्मीयो एवं मत्रालिक कर्मचारी, महिला सुरक्षा सलाहकार, पुलिस लांगरी द्वारा स्वेच्छिक रक्तदान शिविर मे बढ चढ कर भाग लिया एवं महिला पुलिसकर्मीयो भी रक्तदान किया गया। हर्षित शर्मा वृताधिकारी, वृत केकडी सत्यवान उ०नि० थानाधिकारी सरवाड एव अन्य पुलिसकर्मीयो ने रक्तदान किया। स्वैच्छिक रक्तदान के लिए पुलिसकर्मी अति उत्साहित दिखे जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कर 52 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। विनीत कुमार बसंल, जिला पुलिस अधीक्षक ने अपील की रक्तदान के प्रति लोगो में जो भ्रांतिया फैली हुई है जो गलत है। रक्तदान करने से शरीर मे कोई हानि नही होती है, स्वस्थ व्यक्तियो को समय समय पर रक्तदान करना चाहिए ।






No comments