Header Ads

test

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जूनिया में कि रात्रि चौपाल...ग्रामीणों की सुनी समस्याएं , हीट वेव के मद्देनजर दिए निर्देश

केकड़ी। अतिरिक्त जिला कलक्टर  दिनेश धाकड़ ने शुक्रवार को ग्राम जूनिया में रात्रि चौपाल की और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने बिजली ,पानी , स्वास्थ्य एवं अन्य समस्याओं से अवगत कराया ।


    अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने हीट वेव तथा डेंगू, मलेरिया एवं अन्य मच्छर जनित बीमारियों की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। हीटवेव संबंधी बीमारियों के मरीजों के लिए व्यवस्थाएं तथा दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अस्पताल परिसर को साफ सुथरा रखने के लिए निर्देशित किया। अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण कर भोजन की पौष्टिकता एवं गुणवत्ता बनाए रखने को निर्देशित किया ।


    अतिरिक्त  जिला कलक्टर धाकड़ ने ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए आमजन को सुचारू विद्युत आपूर्ति कर राहत प्रदान करने के निर्देश दिए । इस दौरान उन्होंने  चिकित्सा अधिकारी को ग्रामवासियों को हीट वेव से बचाव के उपाय व हीटवेव के दौरान रखी जाने वाली सावधनियों की जानकारी देने के निर्देश दिए । हीट वेव एवं आगामी दिनों में तापमान की वृद्धि को लेकर आमजन को बचाव, उपाय एवं सावधानियों के बारे में अवगत कराया। 


    उन्होंने कहा कि बढते हुए तापमान के दौरान लू से बचाव हेतु आमजन निरन्तर छाछ, ठण्डा पेय और गर्मी के अनुरूप कपडे पहने एवं दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक घर से बाहर नही निकले, आवश्यक कार्य हो तो छाते का प्रयोग करे।  बेजुबान जानवरों के लिए पानी एवं चुग्गा रखवाने की अपील की। समस्त अधिकारियों को आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए । 


   रात्रि चौपाल में उपखण्ड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी  सहित ब्लॉक स्तरीय समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments