Header Ads

test

नए जिलों के रिव्यू पर हो रही सियासत के बीच मालपुरा को जिला बनाने की उठी मांग


मालपुरा को जिला बनाए जाने को लेकर शुक्रवार को अभिभाषक संघ के अध्यक्ष रवि कुमार जैन की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं की बैठक बार मीटिंग हॉल में आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से मालपुरा जिले के नोटिफिकेशन को लेकर जल्द ही मंत्री मंडलीय उप समिति के सदस्य कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी से शिष्टाचार भेंट करने का निर्णय लिया गया। बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता परशुराम चौधरी, राजकुमार कासलीवाल, मुन्ना लाल गुप्ता, देवीलाल शर्मा, सुश्री शशि जैन, विवेक व्यास, रघुवीर सिंह, प्रेम प्रकाश सैनी, एडवोकेट श्रृंगारी गुर्जर, गोरधन सिंह, गीता वालिया, राजेन्द्र राजपुरोहित, नारायण लाल गुर्जर, कृष्णकांत जैन, सत्यनारायण चौधरी, मोहनलाल चौधरी, बद्रीलाल जाट, सहित सभी अधिवक्ता इस दौरान मौजूद रहे। नवगठित जिलों की समीक्षा के लिए गठित उप समिति के सदस्य हैं कन्हैयालाल चौधरी। आपको बता दे की मालपुरा को जिला बनाने की मांग पर कन्हैया लाल चौधरी काफी दिनों तक मालपुरा को जिला की मांग पर धरने पर बैठे भी रहे है,  वहीं गहलोत सरकार ने अपने कार्यकाल के आखिरी दिनों में मालपुरा को जिले की घोषणा की थी।

No comments