Header Ads

test

दिगम्बर जैन आचार्य श्री सुन्दरसागर जी व मुनिसंघ का शनिवार को सुबह केकड़ी में होगा भव्य मंगल प्रवेश।

केकड़ी। दिगम्बर जैन आचार्य श्री सुन्दरसागर जी महाराज व संघस्थ तीस दिगम्बर संतों का शनिवार को सुबह केकड़ी नगर में भव्य मंगल प्रवेश होगा। मुनिसंघ सुबह सात बजे यहां कादेडा रोड़ चौराहा पंहुचेगा, जहां स्थानीय दिगम्बर जैन समाज के श्रद्धालु महिला-पुरुषों द्वारा उनकी भव्य अगवानी की जाएगी। तत्पश्चात उन्हें एक शोभायात्रा जुलूस के रूप में नगर में प्रवेश कराया जाएगा।


यह जानकारी देते हुए समाज के अरिहंत बज ने बताया कि शोभायात्रा जुलूस कादेडा रोड से प्रारंभ होकर बसस्टैंड, अजमेरी गेट, घण्टाघर, आदिनाथ मंदिर, नेमिनाथ मंदिर होते हुए सापनदा रोड़ स्थित ऋषभदेव जिनालय पंहुचकर धर्मसभा में परिवर्तित होगा। जुलूस के दौरान केकड़ी में पहले से ही विराजमान मुनि आदित्यसागर जी महाराज भी ससंघ तीन बत्ती तिराहे के पास बालिका विद्यालय के बाहर पहुंचकर उनकी अगवानी करेंगे। यहां दोनों मुनिसंघों का मिलन होगा।

No comments