केकड़ी: बोगला के बालाजी मंदिर के पास सड़क की दुर्दशा, दुर्घटनाओं का खतरा
केकड़ी जिले में पुराने कोटा रोड़ पर बोगला के बालाजी मंदिर के पास से देवली की ओर जाने वाले रोड़ का 2 किलोमीटर का सड़क मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस सड़क की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि कम वर्षा के बावजूद यहाँ से गुजरना बेहद मुश्किल हो गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि अधिक वर्षा होती है, तो इस मार्ग से पार पाना लगभग असंभव हो जाएगा, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है।
इस सड़क से केकड़ी जिले के बोगला, धुंधरी,टांकावास, देव खेड़ी, जेतपुरा, बाजटा, चांद थली, सुंदरपुरा के निवासी तथा टोंक जिले के आनंदपुर, रामथला, बड़ला,डाबर कला, भगवानपुरा, मालेड़ा, कल्याणपुरा,थांवला, हिसामपुर, रतनपुरा, काँस्या कॉलोनी आदि गांवों के निवासी तथा केकड़ी से देवली जाने वाले कई वाहन गुजरते हैं। इस सड़क से प्रतिदिन हजारों लोग गुजरते हैं और कई वाहनों का आना-जाना होता है। सड़क की खराब स्थिति के कारण वाहनों को गुजरने में कठिनाई हो रही है, जिससे जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो रही है।
दुर्घटनाओं की संभावना को देखते हुए स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते इस सड़क की मरम्मत नहीं की गई, तो यहाँ बड़े हादसे हो सकते हैं। इस सड़क मार्ग से केकड़ी से देवली की दूरी 35 किलोमीटर है,जबकि केकड़ी से वाया सावर होकर देवली जाने पर दूरी 45 किलोमीटर पड़ती है। जिससे समय और ईंधन की खपत अधिक होती है।



Post a Comment