जय राजपुताना संघ द्वारा दो मासिक पेंशन शुरू
केकड़ी- जय राजपुताना संघ के संस्थापक विश्वनाथ प्रताप सिंह रेटा ( विप्सा रेटा) द्वारा प्रेरित क्षत्राणी कल्प योजना के माध्यम से आज सावर तहसील की गुलगाँव पंचायत व केकड़ी तहसील की भराई पंचायत मे एक-एक पेंशन चालू की गई । जय राजपुताना संघ के कार्यकर्ता विक्रम सिंह नयावास ने बताया की क्षत्राणी कल्प योजना केकड़ी के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर विधवा क्षत्राणीयो की सहयोग स्वरूप दो पेंशन चालू की गई।
योजना प्रभारी गोपाल सिंह कादेडा ने बताया कि यह योजना केकड़ी सहित प्रदेश के कई जिलों मे व अन्य राज्यो मे भी सुचारु रूप से चल रही है तथा इसका लाभ कई क्षत्राणियों को पेंशन के रूप में मिल रहा है । पेंशन देने के दौरान श्री क्षत्रिय सभा केकड़ी अध्यक्ष नरपत सिंह गुलगाँव, लक्कीराज सिंह गुलगाँव,पंचायत समिति सदस्य दशरथ सिंह भराई, भगवान सिंह निमोद, अध्यापक राजदीप सिंह पारा, सतवेन्द्र सिंह भराई, नन्द सिंह फारकिया, विक्रम सिंह नयावास आदि सदस्य उपस्थित रहे ।


Post a Comment