जिला कलक्टर ने केकड़ी में पौधरोपण अभियान की तैयारियों को दी तेजी, नगर परिषद कार्यों का किया निरीक्षण
केकड़ी ,24 जून। जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान सोमवार को केकड़ी शहर के दौरे पर रही । इस दौरान उन्होंने आगामी पौधरोपण अभियान की सफल क्रियान्विति के लिए नगर परिषद क्षेत्र में पौधरोपण की आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों से बात कर अभियान की तैयारी को लेकर जानकारी ली।
जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने नगर परिषद केकड़ी में पौधरोपण अभियान के तहत चयनित स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार श्रमिकों द्वारा पौधारोपण के लिए किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने मानसून से पहले गड्ढे खुदाई का कार्य, पानी की व्यवस्था आदि पूरा करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । इससे समय पर अभियान को शुरू किया जा सकेगा ।पौधारोपण के लिए चयनित कार्यस्थलों के मिट्टी की जांच कराने, स्थानीय पर्यावरण के अनुकूल पौधे लगाने के लिए निर्देश दिए।
उन्होंने मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अंतर्गत नगर परिषद द्वारा चल रहे फ्लैट निर्माण कार्य एवं इंडोर स्टेडियम निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। नगर परिषद के अधिकारियों से कार्य की प्रगति की जानकारी ली और बेहतर गुणवत्ता रखने , कार्य की प्रगति बढ़ाने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान नगर परिषद के सहायक अभियंता घासीलाल गुर्जर सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।




Post a Comment