Header Ads

test

केकड़ी जिला शिक्षा अधिकारी ने किया विद्यालयों का निरीक्षण

केकड़ी, 24 जून 2024 - जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ने नवीन शिक्षा सत्र 2024-25 की शुरुआत में ग्रीष्मावकाश के बाद महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सराणा और राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय शोकलिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय स्टाफ के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।



बैठक में नामांकन अभिवृद्धि, प्रवेशोत्सव, हाउस आउट ऑफ स्कूल चिल्ड्रन, ड्रॉप आउट बच्चों की वापसी, होल्ड सर्वे, निशुल्क पुस्तक वितरण, सघन वृक्षारोपण, परीक्षा परिणाम का संख्यात्मक और गुणात्मक उन्नयन, विभिन्न छात्रवृतियों के पात्र विद्यार्थियों से संबंधित सूचनाओं की शाला दर्पण पर प्रविष्टि, नव प्रवेशित बच्चों की जानकारी, अध्यापक दैनन्दिनी संधारण, वार्षिक कार्ययोजना, आधार और जनाधार सीटेड विद्यार्थियों के बैंक खाते खुलवाने, विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का चिह्नीकरण आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

जिला शिक्षा अधिकारी ने स्टाफ को लक्ष्य अर्जन हेतु कटिबद्ध होकर कार्य करने के निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सराणा के संस्था प्रधान अशोक जोशी और राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय शोकलिया के प्रभारी राजेश कुमार उपस्थित रहे। 


जिला शिक्षा अधिकारी का यह निरीक्षण विद्यालयों के शैक्षिक और प्रबंधकीय गतिविधियों के सुधार और उन्नयन के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

No comments