Header Ads

test

भाजपा के आगामी कार्यक्रमों के लिए प्रभारी और सह-प्रभारियों की घोषणा

भारतीय जनता पार्टी केकडी शहर मण्डल के संगठन कार्य को अतिरिक्त गति देने के लिए जून, जुलाई व अगस्त माह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के प्रभारी व सह-प्रभारियों की घोषणा की गई।अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा के निर्देशानुसार केकडी शहर मण्डल अध्दक्ष अनिल राठी  की सहमति से मंडल महामंत्री अर्जुन सिंह शक्तावत  ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मंडल स्तर पर मनाने के लिए पंचायत प्रकोष्ठ संयोजक विनोद गोठवाल व पार्षद प्रतिनिधि दशरथ साहू को  सह-प्रभारी नियुक्त किया।


 22 जून सुंदर सिंह भंडारी पुण्यतिथि प्रभारी - अर्जुन सिंह शक्तावत व सहप्रभारी -पार्षद सुरेश साहू को 23 जून श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुण्यतिथि प्रभारी - मण्डल महामंत्री रामबाबू सांगरिया व सह प्रभारी शैक्षिक प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक रोहित जांगिड को 25 जून आपातकाल काला दिवस  प्रभारी - राजेंद्र चौधरी नेता प्रतिपक्ष व सहप्रभारी- पार्षद व युवामोर्चा जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमावत को 30 जून...मन की बात प्रभारी -किसान मोर्चा जिला मंत्री धनराज चौधरी व सहप्रभारी -पार्षद प्रीतम जैन  को 6 जुलाई....श्यामा प्रसाद मुखर्जी  जयंती प्रभारी-मैनफल महामंत्री कमल सांखला व सहप्रभारी - युवा मोर्चा उपाध्यक्ष रितेश जैन को 15 अगस्त-  स्वतंत्रता दिवस...प्रभारी - मण्डल कोषाध्यक्ष व पार्षद लोकेश साहू व‌ सहप्रभारी - मण्डल उपाध्यक्ष राज राजेश्वर व्यास को जिम्मेदारी सौंपी गई है, मंडल अध्यक्ष अनिल राठी  ने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि योग दिवस सहित आगामी कार्यक्रमों में  बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

No comments