Header Ads

test

वीडीओ के साथ मारपीट मामले में गिरफ्तारी की मांग, सरपंच संघ और वीडीओ संघ ने सौंपा ज्ञापन


केकड़ी पंचायत समिति में प्रशिक्षण के दौरान ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) शिवराज धाकड़ के साथ मारपीट और राजकार्य में बाधा डालने के मामले में सरपंच संघ और वीडीओ संघ ने मंगलवार को विधायक शत्रुघ्न गौतम, जिला कलेक्टर श्वेता चौहान, और पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल को ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन में आरोपियों की तीन दिन के भीतर गिरफ्तारी की मांग की गई है, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम पंचायत रामपाली के वीडीओ शिवराज धाकड़ पंचायत समिति केकड़ी के प्रशिक्षण भवन में अन्य साथियों के साथ प्रशिक्षण ले रहे थे, तभी रामपाली निवासी बाबूलाल शर्मा, दिनेश शर्मा, कविता शर्मा और बांदनवाड़ा निवासी राजेन्द्र शर्मा ने भवन में घुसकर धाकड़ के साथ लात-घूसों से मारपीट की और राजकार्य में बाधा पहुंचाई। 


घटना के समय मौजूद अन्य ग्राम विकास अधिकारियों ने बीच-बचाव किया। इस संबंध में सिटी थाना पुलिस में चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि बांदनवाड़ा निवासी आरोपी राजेन्द्र शर्मा जल संसाधन विभाग में राजकीय कर्मचारी हैं और वर्तमान में ब्यावर में डेपुटेशन पर तैनात हैं।

ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाले सरपंच:

- खवास सरपंच उर्मिला न्याती

- निमोद सरपंच सुशीलाकुमारी 

- मेवदाकलां सरपंच शंकरलाल बलाई

- रामपाली सरपंच सीमादेवी गुर्जर

- नायकी सरपंच लाभचन्द बलाई

- कोहड़ा सरपंच श्रवणलाल बलाई

- मानखण्ड सरपंच लालीदेवी बैरवा

- प्रान्हेड़ा सरपंच लाडा देवी खटीक

- भराई सरपंच समोक देवी गुर्जर

- सरसड़ी सरपंच सोनू लोढ़ा

- जूनियां सरपंच कृष्णगोपाल सेन

- भीमड़ावास सरपंच धनराज चौधरी

- सलारी सरपंच सीमा देवी

- लसाड़िया सरपंच गीतादेवी गुर्जर

सरपंच संघ और वीडीओ संघ ने ज्ञापन में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और न्याय की मांग की है, ताकि ऐसे घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और कानून-व्यवस्था बनी रहे।

No comments