Header Ads

test

महानिरीक्षक पुलिस अजमेर ने किया केकड़ी जिले का वार्षिक निरीक्षण


महानिरीक्षक पुलिस अजमेर रेन्ज, श्रीमती लता मनोज ने केकड़ी जिले के पुलिस वृत कार्यालय और पुलिस थाना केकड़ी शहर का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त थानाधिकारी उपस्थित थे।श्रीमती लता मनोज को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय, केकड़ी में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने वृक्षारोपण भी किया। इस कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल और वृताधिकारी हर्षित शर्मा समेत समस्त थानाधिकारी और अपराध सहायक श्रीमती कुसुमलता उपस्थित रहीं।

महानिरीक्षक पुलिस ने अधिकारियों को नए कानूनों की जानकारी दी और उनके प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। साथ ही, उन्होंने इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने, महिला अत्याचार और एससी/एसटी एक्ट के मामलों का त्वरित निस्तारण करने, गंभीर अपराधों के अपराधियों की धरपकड़, अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम, यातायात और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने पर निर्देश दिए। महानिरीक्षक पुलिस ने पेन्डिंग मामलों और मालखाना के मामलों का शीघ्र निस्तारण करने, निरंतर गश्त और निगरानी बढ़ाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बीट क्षेत्र पर सतत निगरानी और सुदृढ़ीकरण पर भी जोर दिया। 






No comments