प्रशिक्षण शिविर: निशुल्क योग ध्यान प्रशिक्षण शिविर का लोग लाभ उठाएं, ...
केकड़ी :- भारत विकास परिषद केकड़ी, पतंजलि योग समिति एवं महिला पतंजलि योग समिति केकड़ी के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 17 जून से 20 जून तक चार दिवसीय निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष महेश मंत्री ने बताया कि सापण्दा रोड़ पर स्थित शिवम वाटिका में 17 जून से आयोजित होने वाले निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर में वरिष्ठ योग शिक्षक एवं पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी जे.पी. सोनी योग के विभिन्न आसन एवं प्राणायाम का अभ्यास करवाएंगे।
भारत स्वाभिमान के जिला संयोजक सत्यनारायण सोनी ने बताया कि वर्तमान दौर में दूषित खानपान से शरीर मे रोग बढ़ते जा रहे है, शरीर मे रोगों से लड़ने के लिए इम्युनिटी पावर का मजबूत होना जरूरी है और योग प्राणायाम से शरीर मे इम्युनिटी पावर बढ़ाया जा सकता है। नियमित योग करने से व्यक्ति तनाव मुक्त और स्वस्थ रहता है।
भारत विकास परिषद के सचिव दिनेश वैष्णव ने बताया सुबह 5: 30 बजे से 6: 50 बजे तक आयोजित होने वाले योग शिविर में सभी महिला-पुरुष योग साधको को सूक्ष्म व्यायाम, विभिन्न आसन और प्राणायाम करने के तरीकों और उनसे होने वाले लाभ की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि योग शिविर की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। चार दिवसीय निःशुल्क योग शिविर में महिलाओ और पुरुषों के बैठने की अलग- अलग व्यवस्था होगी। उन्होंने सभी केकड़ी वासियो से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में योग शिविर में पहुंचकर लाभ उठाएं।


Post a Comment