आचार्य सुन्दरसागर का ससंघ केकड़ी में हुआ मंगल प्रवेश
केकड़ी- धर्मनगरी केकड़ी शनिवार को श्रद्धा व भक्ति से ओतप्रोत होकर आध्यात्मिक रंग में रंग गई। सुबह दिगम्बर जैन आम्नाय के तीस से अधिक मुनियों व आर्यिकाओं ने नगर में मंगल प्रवेश किया। यह अवसर था दिगम्बर जैन आचार्य सुंदरसागर महाराज के ससंघ केकड़ी आगमन का। छोटा शाहपुरा की ओर से पैदल विहार करते हुए मुनिसंघ सुबह सात बजे यहां कादेड़ा रोड़ चौराहे पर पहुंचा, जहां उनकी अगवानी के लिए स्थानीय दिगम्बर जैन समाज के महिला-पुरुष उमड़ पड़े। मुनिसंघ को ढोल-बाजों के साथ धूमधाम से शोभायात्रा जुलूस के रूप में नगर में मंगल प्रवेश कराया गया। यह जुलूस बस स्टेंड, अजमेरी गेट, घंटाघर, जूनियां गेट होता हुआ सापनदा रोड़ स्थित नेमिनाथ मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुआ। जुलूस के दौरान केकडी में पहले से ही विराजमान मुनि आदित्यसागर महाराज ने भी संघ के साथ यहां तीन बत्ती तिराहे के समीप बालिका स्कूल के बाहर पहुंचकर आचार्य सुन्दरसागर महाराज व संघ की अगवानी की।

Post a Comment