अवैध बजरी परिवहन करते एक अभियुक्त गिरफ्तार, ट्रेक्टर ट्रोली जब्त केकड़ी पुलिस सदर की कार्यवाही
केकड़ी-पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के सुपरविजन में अवैध बजरी खनन परिवहन की प्रभावी कार्यवाही हेतु जिला केकडी मे विशेष अभियान के तहत थानाधिकारी पुलिस थाना केकडी सदर के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये अवैध परिवहन में प्रयुक्त ट्रैक्टर ट्रोली को जब्त कर अभियुक्त शंकर कहार को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह, पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में विशेष अभियान के तहत पुलिस कार्य वही टीम में भंवरलाल थानाधिकारी पुलिस थाना केकडी सदर, प्रभूलाल स उ नि पुलिस थाना केकडी सदर, कन्हैयालाल, कैलाश की सराहनीय भूमिका रही।


Post a Comment