Header Ads

test

अवैध बजरी परिवहन करते एक अभियुक्त गिरफ्तार, ट्रेक्टर ट्रोली जब्त केकड़ी पुलिस सदर की कार्यवाही

 केकड़ी-पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के सुपरविजन में अवैध बजरी खनन परिवहन की प्रभावी कार्यवाही हेतु जिला केकडी मे विशेष अभियान के तहत थानाधिकारी पुलिस थाना केकडी सदर के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये अवैध परिवहन में प्रयुक्त ट्रैक्टर ट्रोली को जब्त कर अभियुक्त शंकर कहार को गिरफ्तार किया।


आज सोमवार को कोहडा पेट्रोल पम्प से रवाना होकर ग्राम कोहडा से पहले आम रोड पर एक बिना नम्बरी स्वराज ट्रेक्टर मय ट्रोली के कोहडा की तरफ से केकडी की तरफ आता हुआ नजर आया जिसको बावर्दी हाथ का ईशारा देकर रोककर चालक का नाम पता पूछा तो चालक ने अपना नाम शंकर पुत्र खाना राम जाति कहार उम्र 41 साल निवासी गुलगाव होना बताया । जिस पर चालक शंकर कहार को टेक्ट्रर ट्रोली में भरी हुई बजरी को लाने बाबत व बजरी का परिवहन करने का वैध निर्गमन रायल्टी खनिज विभाग का रवन्ना तथा लाईसेन्स, परमिट मांगा तो अपने पास किसी प्रकार के कोई दस्तावेज नही होना बताया ओर ना ही चालक के पास बजरी परिवहन की कोई रवान्ना पर्ची (निर्गमन) करने के दस्तावेज भी नही मिले। बिना नम्बरी टेक्ट्रर मय अवैध बजरी से भरी हुई ट्रोली को जप्त किया गया तथा चालक शंकर कहार को गिरफ्तार किया।


पुलिस अधीक्षक  विनीत कुमार बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह, पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में विशेष अभियान के तहत पुलिस कार्य वही टीम में भंवरलाल थानाधिकारी पुलिस थाना केकडी सदर, प्रभूलाल स उ नि पुलिस थाना केकडी सदर, कन्हैयालाल, कैलाश की सराहनीय भूमिका रही।

No comments