चार दिवसीय योग शिविर का हुआ शुभारंभ
केकड़ी -भारत विकास परिषद व पतंजलि योग समिति एवं महिला पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वाधान में चार दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ सापण्दा रोड स्थित शिवम वाटिका में उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी के मुख्य आतिथ्य एवं विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष चंद्र प्रकाश विजय की अध्यक्षता में मां सरस्वती के समक्ष वैदिक मंत्रोचार से माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। भारत विकास परिषद के संरक्षक शिवप्रकाश गर्ग, अध्यक्ष महेश मंत्री, सचिव दिनेश वैष्णव व योग प्रकल्प प्रभारी सूर्यप्रकाश विजय कोशाध्यक्ष भगवान माहेश्वरी सहित पतंजलि योग समिति के संरक्षक कैलाश चंद गर्ग, छीतर मल न्याति व हरनारायण मंत्री ने अथितियो का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर एसडीएम सुभाषचंद हेमानी ने संबोधित करते हुए कहा कि योग स्वस्थ रहने का माध्यम है, नियमित योग करके व्यक्ति तनाव मुक्त महसूस करता है। उन्होंने शिविर आयोजित कर लोगो को स्वास्थ्य लाभ देने के पुनीत कार्य की प्रसंशा की।
भारत स्वाभिमान के जिला संयोजक सत्यनारायण सोनी ने बताया कि 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर योग के प्रति आम जन में जागरूकता को लेकर चार दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस योग शिविर में पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी, गांधी पार्क योग कक्षा के मुख्य योग शिक्षक जे.पी. सोनी द्वारा योगाभ्यास करवाया जा रहा है।
योगाभ्यास के दौरान भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी सत्यनारायण सोनी, संगठन मंत्री कैलाश रान्टा, महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी रक्षा विजय, सह जिला प्रभारी रिंकू विजय मंचासीन थे। मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी सुभाष चंद हेमानी ने पूरे समय उपस्थित रहकर योगाभ्यास किया। शिविर के दौरान युवा भारत के जिला प्रभारी राजेन्द्र विजय, पतंजलि योग समिति के सह जिला प्रभारी सोहन लाल सिसोदिया, योग शिक्षक विष्णु प्रकाश पारीक, मनोज कुमावत, श्याम सुंदर मूंदड़ा, नंदलाल गर्ग, शिव कुमार वियाणी , बहादुर सिंह शक्तावत, गोविंद गर्ग, श्याम माहेश्वरी, रामनिवास जैन, वासु कोरानी, जगदीश खंडेलवाल, महिला पतंजलि योग समिति की महामंत्री अनिता राठी, संगठन मंत्री पद्मावती लालवानी, कोषाध्यक्ष सीमा शाह व प्रीति डागा, योग परिवार के नोरत मल मूंदड़ा, रामबाबू सागरिया, रामचंद्र जेठवानी, पदम सांखला, भागचंद विजय सहित अन्य सैकड़ो महिला पुरूष योग साधक मौजूद रहे।




.jpg)


Post a Comment