Header Ads

test

भागीरथ चौधरी की विजय पर मनाया जश्न, विधायक गौतम का किया स्वागत


केकड़ी- भागीरथ चौधरी के विजयी घोषित किये जाने के BJP कार्यकर्ताओं ने अजमेर में जमकर जश्न मनाया यही क्रम केकडी में भी जारी रहा। इसी कड़ी में केकडी विधायक शत्रुघन गौतम के अजमेर से केकडी पंहुचने पर शाम शहर के हृदय स्थल घंटा घर पर विजय की खुशी में आतिशबाजी की गई मिठाईयां बांट खुशी का इजहार किया। 

इस अवसर पर विधायक गौतम ने कहा कि यह भागीरथ चौधरी की जीत नही बल्कि सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की जीत है। भा ज पा ही ऐसी पार्टी है जिसमे सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान है। भागीरथ चौधरी अजमेर से दूसरी बार सांसद निर्वाचित हुए है। इस बार चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी को लगभग तीन लाख वोटो से हराया।  भागीरथ चौधरी की जीत में केकडी विधायक शत्रुघन गौतम की बहुत बड़ी भूमिका रही इसी कारण उनको भागीरथ का हनुमान के नाम से भी जाना जाने लगा ।

No comments