Header Ads

test

पुलिस अभिरक्षा से फरार शातिर बदमाश अवैध हथियार व चोरी की मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार

 केकड़ी - जिला स्पेशल टीम और पुलिस थाना सरवाड ने आखिरकार अवैध हथियार और चोरी की मोटरसाइकिल सहित पुलिस अभिरक्षा से फरार शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक विनित कुमार बंसल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह, पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में, थानाधिकारी सरवाड द्वारा नेतृत्वित टीम ने मोइन चौहान उर्फ पांचु को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा हथियार और बिना नम्बरी हिरो होंडा सीडी डिलक्स मोटरसाइकिल भी जप्त की गई।

मोइन चौहान उर्फ पांचु, जिसे अपने अपराधिक कारनामों के लिए जाना जाता है, दिनांक 18.06.2024 को थाना हाजा परिसर में बने लेट - बाथ से पुलिसकर्मी को धक्का देकर फरार हो गया था। उक्त व्यक्ति द्वारा बिना लाईसेन्स व परमिट के एक देशी कट्टा हथियार अपने कब्जे में रखने के आरोप में उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।


पुलिस कार्यवाही टीम में सत्यवान सिंह पुलिस उपनिरीक्षक थानाधिकारी थाना सरवाड जिला, कल्याण सिंह, हरिराम (विशेष योगदान), दातार सिंह  (विशेष योगदान), राजेश, (विशेष योगदान), रामराज, (विशेष योगदान) की सराहनीय भूमिका रही।

No comments