Header Ads

test

मीणा का नयागांव देवनारायण धाम पर महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महोत्सव के पांचवें दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया

केकड़ी-निकटवर्ती मीणा का नयागांव स्थित देवनारायण धाम पर चल रहे 111 कुंडी श्री देवनारायण विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महोत्सव के पांचवें दिन बुधवार को भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जब वसुदेव जी भगवान श्रीकृष्ण को शिरोधार्य कर पहुंचे तो पूरा पाण्डाल श्री कृष्ण के जयकारों तथा ‘नन्द के आनन्द भयो....जय कन्हैया लाल की’ जय से गूंजायमान हो उठा और श्रद्धालु भाव विभार होकर नाचने लगे।


 इससे पूर्व कथा के दौरान स्वामी जगदीश पुरी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए धर्म,अर्थ,काम व मोक्ष की महता पर प्रकाश डाला। उन्होने बताया कि 84 लाख योनियां भुगतने के पश्चात मानव देह की प्राप्ति होती है तथा स्वंय भगवान भी मानव देह को पाने की कामना रखते है। इसलिए इस देह को उपयोग व्यर्थ कामों मे ना करके जनकल्याण व ईश्वर भक्ति में समर्पित कर दे। उन्होंने कहा कि कृष्ण जन्म के पूर्व वासुदेव व देवकी जंजीरों में जकड़े हुए थे। परन्तु कृष्ण जन्म के उपरान्त ही बेडिय़ां अपने आप ही खुल गयी। कारागार के पहरेदार सो गये और वासुदेव ने नन्हें से कृष्ण को मां यशोदा के पालने में छोडक़र वापस चले आये। इसी प्रकार ईश्वर की प्राप्ति के पूर्व मनुष्य माया और मोह के जंजाल में फसा रहता है। परन्तु जब उसे प्रभु की कृपा प्राप्त हो जाती है तो सांसारिक आशक्तियों से मुक्त हो जाता है। इस दौरान ब्रहमचारी महेन्द्र चैतन्य , नारायण चैतन्य व भजन गायक चन्द्र मोहन शर्मा द्वारा भक्तिरस रचनाओं की प्रस्तुतियां दी गई, जिससे पूरा वातावरण धर्ममयी हो उठा। 

कथा के दौरान मंच पर श्री विष्णु महायज्ञ के यज्ञ सम्राट महंत शंकर दास बापू भी मौजूद रहे। आयोजन समिति के सचिव सरपंच रामप्रसाद मीणा ने बताया कि इस अवसर पर शक्कर गढ़ स्थित श्री अमर ज्ञान निरंजनी आश्रम के ट्रस्टी टी सी चौधरी, संजय निमोदिया, भंवर लाल झंवर,रामेश्वर लाल मीणा,भवानी शंकर पाराशर,मुकेश बांगड़, जगदीश स्वरूप मेवाड़ा, शिवरतन मूंदड़ा, पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र भट्ट,पूर्व प्रधान सीमा चौधरी, सावर के विकास अधिकारी मातादीन मीणा, सावर तहसीलदार भोपाल सिंह मीणा, महेंद्र कुमार गर्ग भी उपस्थित थे जिन्होंने व्यास पीठ पर विराजमान स्वामी जगदीश पुरी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। 

उधर , मंदिर परिसर में चल रहे 111 कुंडी विष्णु महायज्ञ में वैदिक मंत्रो के साथ हवन कुंड में आहुतियां देने का क्रम लगातार पांचवें दिन जारी रहा। इस दौरान 111 जोड़ों ने यज्ञ आचार्य पंडित वेद प्रकाश गौतम के निर्देशन में यज्ञ की संपूर्ण धार्मिक क्रियाएं संपन्न की। यज्ञशाला की परिक्रमा के लिए दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। आयोजन समिति के अध्यक्ष रामकुवार मीणा ने बताया कि इस आयोजन के दौरान प्रतिदिन रात्रि में रामलीला का आयोजन भी हो रहा है जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हो रहे हैं।

No comments