Header Ads

test

दाबड़दूम्बा के शिवघाट महादेव मंदिर में श्री शिव रुद्र महायज्ञ का आयोजन


केकड़ी जिले के उपखंड टोडारायसिंह के गांव दाबड़दूम्बा में महायज्ञ का आयोजन 9 जून से किया जा रहा है। आयोजन समिति के अध्यक्ष ने बताया कि 9 जून से 16 जून अष्ट दिवसीय नवकुण्डात्मक श्री शिव रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 9 जून को गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकली जाएगी। कलश यात्रा की शुरुआत सर्वप्रथम दिन श्री महंत मनमोहन दास जी के सानिध्य में अनुष्ठान होगा, कन्या पूजन, ब्राह्मण पूजन के बाद कलश यात्रा की शुरुआत की जायेगी। 09 जून से 16 जून तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे श्री राम कथा, श्रीमद् भागवत कथा, रामलीला जिनका भक्तगण लाभ ले सकते हैं। साथ ही सभी भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन होगा जिसमें सभी भक्तगन प्रसादी ग्रहण कर सकते हैं।


No comments