गांजा सप्लायर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
केकड़ी- पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल के सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थ नशे की रोकथाम हेतू पुलिस थाना केकडी सदर से विशेष टीम का गठन किया, पुलिस थाना केकडी शहर में वांछित मादक पदार्थ सप्लायर अभियुक्त महेन्द्र सिंह सोलंकी को किया गिरफ्तार
3 मई 2024 जिला स्पेशल टीम को सूचना मिली कि अस्पताल केकड़ी के बाहर जितेन्द्र पुत्र रतन लाल छीपा निवासी मेवदा कंला चाय की थडी पर गांजा बेचता है, इत्तला पर थानाधिकारी धोलाराम उनि पुलिस थाना केकडी शहर मय टीम के साथ जितेन्द्र छीपा की चाय की थडी नामदेव टी स्टॉल पर पहुचा, जहा एक व्यक्ति खडा नजर आया, पुलिस टीम को देखकर हडबडा गया और केबिन का शटर बन्द करने की कोशिश करने लगा, जिसे रोककर नाम पता पुछा तो अपना नाम जितेन्द्र छीपा रतनलाल जाति छीपा उम्र 54 साल निवासी मेवदांकला हाल भाग्योदय नगर अजमेर रोड केकडी थाना केकडी शहर जिला केकडी होना बताया व उक्त चाय की थडी अपनी स्वंय की कब्जेशुदा होना बताया । जितेन्द्र की थडी की तलाशी ली तो केबिन के नीचे एक प्लास्टीक की पारदर्शी थेली मे 1040 ग्राम गांजा बरामद किया। अनुसंधान पूर्व मे गिरफतारशुदा आरोपी जितेन्द्र छीपा को अवैध मादक पदार्थ गांजा की सप्लाई करने वाले वांछित फरार आरोपी महेन्द्र सिंह सोलंकी पुत्र रामस्वरूप जाति दरोगा उम्र 36 साल निवासी गांव इन्द्रपुरा पुलिस थाना सरवाड जिला केकडी को गिरफतार किया गया। बाद अनुसंधान कर आरोपी का पेश न्यायालय किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल, रामचन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में विशेष अभियान के तहत पुलिस कार्यवाही टीम में भंवरलाल उनि थानाधिकारी पुलिस थाना केकडी सदर, लादूलाल, विजय, रंगलाल, महेन्द्र, कन्हैयालाल पुलिस थाना केकडी सदर की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment