Header Ads

test

केकड़ी से रिकॉर्ड वोट मिले 98471 वोट मिले ,जीते भाजपा के भागीरथ चौधरी, अजमेर लोकसभा से भाजपा की ऐतिहासिक जीत

केकड़ी- अजमेर लोकसभा से भाजपा की ऐतिहासिक जीत..केकड़ी अजमेर लोकसभा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी जीते। चुनाव जितवाने में केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम की रही अहम भूमिका गौतम ने भागीरथ चौधरी को दी जीत की बधाई केकड़ी की जनता का किया आभार व्यक्त।


जहां केकड़ी में रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीते भाजपा के भागीरथ चौधरी।

भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने अजमेर के सभी विधानसभा क्षेत्र से 3,29,991 मतों के अंतर से जीत दर्ज की 

किशनगढ़ से 107716

पुष्कर से 95780

अजमेर उत्तर से 83643

अजमेर दक्षिण से88271 

नसीराबाद से 89146

मसूदा से 97421

दूदू से 80703

केकड़ी से 98471

भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी को 3,29,991 मतों से पराजित किया |

भाजपा के भागीरथ चौधरी को 747462 मत मिले वही कांग्रेस के रामचंद्र चौधरी को 417471 मिले है |

No comments