अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर केकड़ी में चार दिवसीय योग शिविर: तनाव मुक्त और स्वास्थ्यवर्धक अनुभव
केकड़ी 19 जून - अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में भारत विकास परिषद व पतंजलि योग समिति एवं महिला पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वाधान में सापण्दा रोड़ स्थित शिवम वाटिका में चल रहे चार दिवसीय योग शिविर के तीसरे दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ उपखंड अधिकारी सुभाष चंद हेमानी के मुख्य आतिथ्य में मां सरस्वती के समक्ष वैदिक मंत्रोचार से माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर भारत विकास परिषद एवं पतंजलि योग समिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत सत्कार किया।
पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी जेपी सोनी ने योगाभ्यास के दौरान विभिन्न सूक्ष्म व्यायाम, आसन ओर प्राणायाम करवाए और आसनों से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। योगाभ्यास के दौरान ही 15 मिनट की योगमयी आनन्द यात्रा करवाई। आनन्द यात्रा के तहत योग साधकों के मन को शब्दों से बांधकर अंतरिक्ष की आनन्दमयी यात्रा कराई। 15 मिनिट की इस योगमयी आनन्द यात्रा के पश्चात सभी योग साधकों ने खुद को तनाव मुक्त स्वस्थ और आनन्दित महसूस किया। जेपी सोनी ने कहा कि कल चार दिवसीय योग शिविर का समापन योग नृत्य के साथ किया जाएगा।
जिला संयोजक सत्यनारायण सोनी ने बताया कि योग से हमारा शरीर आंतरिक और बाह्य स्तर पर मजबूत होता है योग हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। जिससे हम स्वस्थ जीवन की अनुभूति करते हैं।
भारत विकास परिषद के अध्यक्ष महेश मंत्री, सचिव दिनेश वैष्णव, कोषाध्यक्ष भगवान माहेश्वरी, योग प्रकल्प प्रभारी सूर्यप्रकाश विजय सहित जिला आयुर्वेद अधिकारी गिर्राज साहू सहित पतंजलि योग समिति के पदाधिकारी सहित आयुर्वेद कॉलेज के विद्यार्थी एवं सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष योग साधक मौजूद थे







Post a Comment