भारतीय जनता पार्टी केकड़ी शहर मंडल द्वारा आज महाराणा प्रताप जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई
केकड़ी- भाजपा कार्यकर्ताओं ने अजमेर रोड स्थित महाराणा प्रताप स्मारक पर महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी सहित वक्ताओं ने कहा कि कहा कि अपनी मातृभूमि की रक्षा व स्वतंत्रता के लिए महाराणा प्रताप ने अपना राजपाट त्याग कर अपने महलों का सुख छोड़कर जंगल जंगल में घूमते हुए सैन्यबल इकट्ठा कर और मुगलो से लोहा लेकर अपने मातृभूमि के लिए संघर्ष किया जो इतिहास के पन्नों में अमर रहेगा ऐसे वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को हम आज श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अत्यंत गौरांवित महसूस करते हैं, इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल राठी नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी, महामंत्री अर्जुन सिंह शक्तावत, रामबाबू सागरीया व कमल सांखला किसान मोर्चा जिला मंत्री धनराज चौधरी एससी मोर्चा जिला महामंत्री धनराज नायक पार्षद सुरेश साहू, दशरथ साहू, मंत्री सुरेश सेन सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment