केकड़ी जिले में आंधी और तूफान ने मचाई तबाही, मकान गिरा महिला गंभीर घायल
केकड़ी जिले में आंधी और तूफान ने रविवार को जमकर तबाही मचाई। सरवाड़ उपखंड के गांव कचोलिया में रविवार को तेज तूफान में गिरे छप्पर के नीचे दबकर दो महिला घायल हो गई । घायल महिला को केकड़ी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां एक महिला की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर किया गया है।
तेज तूफान में मकान के टीन उड़ गए व दीवार गिर गई। कई जगह पेड़ गिर गए। इससे कहीं घर क्षतिग्रस्त हो गया तो कहीं बिजली के पोल उखड़ गए। रविवार की भोर में आंधी के साथ हुई बरसात से जिले के विभिन्न स्थानों पर बिजली के पोल टूट गए। कई पेड़ धाराशायी हो गये।











Post a Comment