केकड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1019.700 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त,अफीम डोडा पोस्त की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 1.53 करोड़
केकड़ी, 9 जुलाई। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह तथा वृताधिकारी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में, थानाधिकारी पुलिस थाना सराना और उनकी टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ से भरे 50 प्लास्टिक के कट्टे और बोलेरो पीकअप वाहन जब्त किए।
दिनांक 8 जुलाई 2024 को विशेष टीम को सूचना मिली कि केकड़ी-राजपुरा रोड पर एक संदिग्ध वाहन खड़ा है। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर वाहन की तलाशी ली, जहां 1019.700 किलोग्राम अफीम डोडा पोस्त बरामद हुआ।जिला स्पेशल कार्यवाही टीम में राजेश, नवलसिंह, राजकिरण, केदार, रामराज, महेन्द्र, गजराज साईबर सैल ,शिवजी साईबर सैल ,पुलिस थाना सरवाड टीम में विजय मीणा उपनिरीक्षक थानाधिकारी थाना सराना जिला केकडी, बदरूदीन स.उ.नि पुलिस थाना सरवाड, कल्याण, शिवप्रकाश, जितेन्द्र, अंकित की सराहनीय भूमिका रही।
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ यह बड़ी सफलता हासिल करते हुए पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस अभियान में जिला स्पेशल टीम और साइबर सेल केकड़ी के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


Post a Comment