भारत विकास परिषद का स्थापना दिवस: पर्यावरण संरक्षण के लिए सीड बॉल्स उछालने की अनूठी पहल
केकड़ी, भारत विकास परिषद की ओर से 10 जुलाई को स्थापना दिवस के मौके पर एक अनूठी पहल की जा रही है। पर्यावरण एवं सेवा पखवाड़े के समापन दिवस पर राजस्थान मध्य प्रांत के 6 जिलों में 50 इकाइयों की ओर से 2550 सीड बॉल्स उछाली जाएंगी, ताकि इनमें रखे बीज पेड़ बन सकें। इस गतिविधि का उद्देश्य पर्यावरण सुरक्षा और वृक्षारोपण का संदेश फैलाना है।
"जस्ट गो एंड थ्रो" नामक इस गतिविधि में अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, ब्यावर, केकड़ी और शाहपुरा जिलों की सभी शाखाएं बुधवार को प्रातः काल एक साथ 51-51 सीड बॉल्स उछाल कर नवाचार करेंगी। इन बॉल्स में जंगल जलेबी, इमली, खिरनी, सीताफल, आंवला, बेर और जामुन आदि के बीज होंगे। बीज फेंकने के लिए गुलेल आदि का उपयोग भी किया जाएगा।
वृक्षारोपण के इस पावन कार्य में भाग लेने वाले नागरिकों को पर्यावरण मित्र, पर्यावरण सखी और पर्यावरण दंपत्ति की उपाधियों से सम्मानित किया जाएगा। 31 अगस्त 2024 तक 11-11 वृक्ष रोपित कर उनकी फोटो भेजने वालों को राजस्थान मध्य प्रांत की ओर से सम्मान पत्र प्रदान किया जाएगा। परिषद द्वारा विद्यालयों में जाकर पर्यावरण चेतना का अभियान भी चलाया जा रहा है।
भारत विकास परिषद की स्थापना 10 जुलाई 1963 को दिल्ली में हुई थी। आज, परिषद की कुल 1512 शाखाएं हैं, जो देश के सभी राज्यों में सेवा और संस्कार के कार्य कर रही हैं।


Post a Comment