चंबल नदी का अतिरिक्त पानी अब सीधे बीसलपुर पहुंचेगा, बनेगा 145 किलोमीटर का ग्रेविटी चैनल
जयपुर, 12 जुलाई 2024: चंबल वैली प्रोजेक्ट के तहत चंबल नदी के राणा प्रताप सागर बांध और जवाहर सागर डैम के अतिरिक्त पानी को डायवर्ट कर बीसलपुर डैम में ले जाने की घोषणा की गई है। इसके लिए 8300 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। इस परियोजना के तहत 145 किलोमीटर लंबी ग्रेविटी चैनल बनाई जाएगी, जिससे पानी बिना लिफ्ट किए ही बहाव के माध्यम से पहुंचेगा।
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को बजट में इस प्रोजेक्ट की घोषणा की। कोटा जल संसाधन विभाग द्वारा तैयार इस योजना के तहत राणा प्रताप सागर बांध से भीलवाड़ा जिले की बनास नदी तक पानी लाने के लिए एक कैनाल बनाई जाएगी। इसके अतिरिक्त, चित्तौड़गढ़ जिले की ब्राह्मणी नदी पर एक डैम भी प्रस्तावित है, जिसके लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है।
जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता एजाजुद्दीन अंसारी ने बताया कि इस परियोजना से जयपुर, अजमेर और टोंक जिलों में पानी की आपूर्ति को सुचारू बनाया जा सकेगा। इस ग्रेविटी चैनल के माध्यम से बीसलपुर डैम की क्षमता का पूरा उपयोग किया जाएगा, जिससे मानसून के दौरान चंबल नदी के ओवरफ्लो होने पर भी पानी का सही उपयोग हो सकेगा। परियोजना के तहत, बूंदी जिले के तीन अन्य डैम भी भरे जाएंगे, जिससे क्षेत्र की जल आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकेगा।
इस परियोजना के तहत ब्राह्मणी नदी पर बनाए जाने वाले डैम से पानी को कैनाल में डाला जाएगा, जबकि राणा प्रताप सागर डैम का अतिरिक्त पानी भी इसमें जोड़ा जाएगा। 145 किलोमीटर लंबी इस कैनाल के निर्माण से जयपुर सहित कई शहरों को स्थायी पानी की आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

Post a Comment