Header Ads

test

न्यायालय परिसर में जर्नलिस्ट एसोसिएशन केकड़ी द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

केकड़ी, 12 जुलाई जर्नलिस्ट एसोसिएशन (जार) केकड़ी के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता पवन राठी ने आज न्यायालय परिसर में अधिवक्ता साथियों संग पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर राठी ने कहा कि जीवित रहने के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है, और इसके लिए पेड़-पौधों की सख्त जरूरत होती है। उन्होंने सभी से कम से कम एक पौधा लगाने और उसकी देखभाल करने की अपील की ताकि भविष्य में ऑक्सीजन की कमी न हो।


राठी ने चेताया कि अगर पेड़-पौधे कम होते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब हमें ऑक्सीजन के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। इस अवसर पर बार उपाध्यक्ष घनश्याम वैष्णव, एडवोकेट कमलेश शर्मा, जगदीश प्रसाद तेली, जार कार्यकारिणी सदस्य अशोक हावा, मुंशी मनीष कांसोटिया सहित अन्य साथीगण उपस्थित रहे।



No comments