श्री जैन श्वेतांबर तपागच्छ मूर्तिपूजक श्री संघ को 16 वर्ष बाद मिला चातुर्मास का सौभाग्य
केकड़ी। श्री जैन श्वेतांबर तपागच्छ मूर्तिपूजक श्री संघ केकड़ी को आज 16 वर्ष बाद चातुर्मास का सौभाग्य प्राप्त हुआ। गुरु धर्मधुरंधर सूरीश्वर जी मा. सा. एवं महत्तरा सुमंगला महाराज के आशीर्वाद स्वरूप शासन प्रभावी साध्वी श्री सौम्या प्रभा श्री जी महाराज साहब आदि ठाणा 4 का मंगल प्रवेश आज 7 जुलाई 2024, रविवार को केकड़ी नगर के आत्मवल्लभ आराधना भवन में हुआ।
प्रातः 8 बजे साध्वी श्री सौम्या प्रभा श्री जी महाराज साहब, साध्वी श्री सौम्या दर्शना श्री जी महाराज साहब, साध्वी श्री अक्षय दर्शना श्री जी महाराज साहब, साध्वी श्री परम दर्शना श्री जी महाराज साहब आदि ठाणा 4 ने संघ के सभी श्रावक-श्राविकाओं को मंगलिक एवं आर्शीवाद के साथ नगर प्रवेश किया। जुलूस आदर्श कॉलोनी से जयपुर रोड होते हुए जूनिया गेट, घंटाघर, अस्थल मोहल्ला स्थित शीतलनाथ जिनालय, आत्मवल्लभ आराधना भवन, चन्द्रप्रभु जिनालय, देवगांव गेट से होते हुए बघेरा रोड पर शंखेश्वर पार्श्वनाथ जिनालय तक गया।
भव्य जुलूस और धर्मसभा
बघेरा रोड स्थित धूपिया फार्म हाउस पर आयोजित धर्मसभा में जुलूस की सभी व्यवस्था श्री शीतलनाथ नवयुवक मंडल को सौंपी गई थी, जिसे सभी सदस्यों ने बखूबी निभाया। श्री शीतलनाथ नवयुवक मंडल के मंत्री भावेश ताथेड़ ने बताया कि प्रवेश जुलूस के बाद धर्मसभा आयोजित की गई, जिसमें सभी श्रावक-श्राविकाओं ने गुरु वंदन कर आशीर्वाद लिया। धर्मसभा में श्री चंद्रशीतल बहु मंडल के सदस्यों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, जिसे सिमी संचेती, सुशीला चोरडिया, रानी बांठिया, रश्मि कोठारी, नीतू कोठारी, नैना धूपिया, अमृता धूपिया, रीना ताथेड़, हीना ताथेड़, और दीपशिखा चोरडिया ने गाया। इसके बाद बालिकाओं द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें आरवी ताथेड, अनवी ताथेड़, अनवेंक्षा धूपिया, दिया चोरडिया, और कृति चोरडिया शामिल थीं।
धर्मसभा का आयोजन
महाराज साहब ने धर्म के प्रति निष्ठा रखने का संदेश दिया। श्री संघ द्वारा आत्मवल्लभ आराधना भवन के जीर्णोद्धारकर्ता सोनू लोढ़ा का बहुमान कर आभार जताया गया। महाराज साहब को काम्बली ओढ़ाने की बोली भी धर्मसभा में लगाई गई, जिसे चैन्नई निवासी गौतम चंद अशोक कुमार रांका ने 2 लाख 11 हजार रुपये में ली।
कार्यक्रम का संचालन जीतू भाई बीकानेर वाले ने किया। धर्मसभा के अंत में संघ अध्यक्ष सुरेंद्र धूपिया ने सभी का आभार जताते हुए धन्यवाद प्रेषित किया। इस भव्य आयोजन ने केकड़ी नगर में धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव का माहौल बना दिया और श्रावक-श्राविकाओं के मन में एक नई ऊर्जा का संचार किया।




Post a Comment