अज्ञात चोरों ने मकान में बोला धावा, चांदी के आभूषण और मोटरसाइकिल लेकर हुए फरार
केकड़ी-(शिवशंकर वैष्णव) सरवाड़ थाना अंतर्गत ग्राम हिंगतड़ा में बीती रात अज्ञात चोरों ने सज्जन s/o रामनिवास कीर के मकान में धावा बोला। चोरों ने मकान मालिक के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और दूसरे कमरे में रखे लोहे के बक्से से चांदी के आभूषण और बाहर खड़ी डीलक्स मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए।
घटना का पता तब चला जब अल सुबह करीब 4:00 बजे मकान मालिक जागे और दरवाजा नहीं खुलने पर चीख पुकार मचाई। पड़ोसियों की सहायता से दरवाजा खोला गया। बाहर देखने पर लोहे के बक्से से कपड़े बिखरे हुए मिले और 400 ग्राम चांदी के कड़े गायब थे। साथ ही, बाहर खड़ी डीलक्स मोटरसाइकिल भी गायब थी।
मकान मालिक ने तत्काल सरवाड़ थाना पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment