Header Ads

test

राजस्थान प्रदेश विकलांग संघ की महत्वपूर्ण बैठक 16 जुलाई को आयोजित

केकड़ी-राजस्थान प्रदेश विकलांग संघ द्वारा अति आवश्यक मीटिंग का आयोजन आगामी 16 जुलाई, मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे कादेड़ा रोड स्थित पापड़ा भैरू जी परिसर में किया जाएगा। संघ के प्रदेशाध्यक्ष महावीर प्रसाद कांसोटिया ने बताया कि इस बैठक का उद्देश्य जरूरतमंद दिव्यांग जनों की पहचान कर उनकी आवश्यकताओं के अनुसार सहायता प्रदान करना है।


बैठक में बेरोजगार विकलांगों को राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने, उपकरण के योग्य दिव्यांगों को आगामी दिनों में लाभान्वित करने और जरूरतमंद दिव्यांग जनों का डेटाबेस तैयार करने की कार्य योजना बनाई जाएगी। इसके साथ ही, संघ के पदाधिकारी आपसी विचार-विमर्श कर अलग-अलग कस्बों और मुख्यालयों पर वंचित दिव्यांग जनों की पहचान के लिए सघन अभियान चलाने की योजना पर चर्चा और निर्णय लेंगे।

इस दौरान, संघ के प्रवक्ता महावीर साहू, मंत्री राजाराम कुम्हार, वरिष्ठ सदस्य रामपाल कुमावत आदि भी उपस्थित रहेंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग जनों को राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है।

संघ की इस बैठक से ग्रामीण स्तर पर जरूरतमंद दिव्यांग जनों की पहचान और सहायता में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे। पदाधिकारियों का उद्देश्य है कि सभी दिव्यांग जनों को उनके अधिकारों और सुविधाओं का पूर्ण लाभ मिले और उनकी जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो।

No comments