Header Ads

test

राजस्थान शिक्षक संघ की जिला बैठक सम्पन्न: सदस्यता अभियान और शिक्षक समस्याओं पर चर्चा, विधायक गौतम के जन्मदिन कार्यक्रम की तैयारियां

केकड़ी: राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला शाखा केकड़ी की जिला बैठक रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेश शर्मा ने की, जिसमें प्रदेश पर्यवेक्षक सुरेन्द्र कुमार नामा, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बजरंग प्रसाद मजेजी और जिला संरक्षक बिरदीचन्द वैष्णव विशेष रूप से उपस्थित रहे।


बैठक में वार्षिक सदस्यता अभियान, पौधारोपण और गौ विज्ञान परीक्षा में अधिक से अधिक विद्यार्थियों के नामांकन को लेकर विचार-विमर्श किया गया। पर्यवेक्षक सुरेन्द्र कुमार नामा ने सभी कार्यकर्ताओं से सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने का आह्वान किया और संगठन के डिजिटल ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर आगामी 22 जुलाई को केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान शिविर की सफलता के लिए भी योजना बनाई गई और विभिन्न कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।


बैठक के दौरान जिले की सभी उपशाखाओं से आए कार्यकर्ताओं ने विभिन्न शिक्षक समस्याओं से अवगत कराया। टोडारायसिंह उपशाखा अध्यक्ष किस्तूरचन्द माली ने बताया कि टोडारायसिंह सीबीईओ द्वारा बच्चों के आधार कार्ड सीडिंग में कमी के कारण शिक्षकों की वेतन वृद्धि रोकने के आदेश दिए गए हैं, जिस पर उच्चाधिकारियों को अवगत करवाकर इस आदेश को निरस्त कराने का निर्णय लिया गया।बैठक का संचालन जिला मंत्री अर्जुन खींची ने किया। अंत में जिलाध्यक्ष महेश शर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए जिले भर में 3876 सदस्यता प्राप्त करने पर हर्ष व्यक्त किया।


इस बैठक में प्रदेश शैक्षिक प्रकोष्ठ सदस्य सुरेश चौहान, जिला महिला मंत्री प्रभा पंचोली, कोषाध्यक्ष गोविन्दराम लौहार, उपसभाध्यक्ष मोजेन्द्र सिंह राव, उपाध्यक्ष बृजेश कुमार आसोपा, अतिरिक्त जिला मंत्री राजेन्द्र सुजेडिया, क्षेत्रीय संगठन मंत्री बृजमोहन सिंह, रामबाबू स्वर्णकार, शारीरिक शिक्षक सदस्य मदनमोहन परेवा, जिला मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार वैष्णव और टोडारायसिंह उपशाखा मंत्री सत्यनारायण साहू सहित जिले भर के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


No comments