Header Ads

test

"जनसुनवाई: समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु 18 जुलाई को केकड़ी में जिला स्तरीय कार्यक्रम"

केकड़ी, 17 जुलाई। जनभावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए माह के तीसरे गुरुवार, 18 जुलाई 2024 को जिला स्तरीय जनसुनवाई  आयोजित होगी। पंचायत समिति के वीसी कक्ष में प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम में जिले के समस्त संबंधित विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी भाग लेंगे।


अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़ ने बताया कि जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से मुख्य सचिव या प्रभारी सचिव भी जुड़ेंगे। जिले के सभी उपखण्ड अधिकारी सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से हिस्सा लेंगे। इस दौरान जिले के सभी विभागों के अधिकारी जनसुनवाई में भाग लेकर आमजन की समस्याओं का निस्तारण करेंगे।

No comments