Header Ads

test

गिरफ्तार महिलाएं अंतर्राज्यीय गिरोह 'कड़िया गैंग' की सदस्य: केकड़ी पुलिस की प्रभावी कार्यवाही

केकड़ी, 16 जुलाई 2024 – पुलिस थाना केकड़ी शहर और जिला स्पेशल टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मेडिकल दुकान के बाहर से हुई चोरी की वारदात का मात्र एक घंटे में खुलासा किया है। इस मामले में 50,000 रुपये की चोरी हुई राशि के साथ दो शातिर महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार महिलाएं अंतर्राज्यीय गिरोह 'कड़िया गैंग' की सदस्य हैं।


16 जुलाई 2024 को प्रार्थी रामा गुर्जर, निवासी खांडरा, तहसील सरवाड़, जिला केकड़ी ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह दोपहर 1 बजे जैन मेडिकल, अजमेरी गेट, केकड़ी से दवाई खरीद रहे थे। तभी दो अनजान महिलाएं, जो सलवार सूट पहने हुए थीं, ने उनकी जेब से 50,000 रुपये चुरा लिए। रामा गुर्जर ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर चोरी की राशि वापस दिलवाने की गुहार लगाई।

पुलिस की कार्यवाही:जैसे ही घटना की सूचना मिली, थानाधिकारी केकड़ी शहर मय टीम घटनास्थल पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। घटना के फुटेज को तुरंत सोशल मीडिया पर डालकर उक्त महिलाओं की पहचान की अपील की गई। पिंटू सैनी और राकेश कुमार खटीक के सहयोग से पोकी नाड़ी, जयपुर रोड, केकड़ी से दोनों महिलाओं को दस्तयाब किया गया।

पूछताछ में दोनों महिलाओं ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और उनके कब्जे से 50,000 रुपये बरामद किए गए। गिरफ्तार महिलाओं के नाम ज्योति देवी और जूली हैं, जो मध्यप्रदेश के कड़िया, थाना बोडा, जिला राजगढ़ की निवासी हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त: 1. ज्योति देवी, पत्नी श्री पदम, जाति सासी, उम्र 40 साल

2. जूली, पत्नी बादल, जाति सासी, उम्र 32 साल

कार्यवाही टीम: इस सराहनीय कार्यवाही में धोलाराम (थानाधिकारी, थाना केकड़ी शहर), राकेश कुमार (सउनि, थाना केकड़ी शहर), राजेश कुमार, हनुमान सिंह (चालक), जीतराम, मुकेश कुमार, श्रीमती राजकुमारी , श्रीमती विश्राम, केदार सिंह, नवल सिंह, राजकिरण, महेन्द्र, रामराज और सागर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

केकड़ी पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्यवाही से शहरवासियों में सुरक्षा का विश्वास और मजबूत हुआ है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह ने इस कार्यवाही की सराहना की है और टीम को बधाई दी है।

No comments