केकड़ी को मिला ऐतिहासिक तोहफा: विधायक शत्रुघ्न गौतम ने निभाया अपना संकल्प
केकड़ी, 15 जुलाई 2024 - विधानसभा चुनावों के दौरान किए गए संकल्प को निभाते हुए केकड़ी के विधायक शत्रुघ्न गौतम ने देवली-नसीराबाद फोरलेन सड़क निर्माण की प्रक्रिया को शुरू करवाया है। 650 करोड़ रुपये की मंजूरी मिलने के बाद, इस सड़क का निर्माण कार्य जल्द ही आरंभ होगा। विधायक गौतम ने चुनाव प्रचार के दौरान जनता से वादा किया था कि वे चुनाव जीतने के बाद देवली-नसीराबाद फोरलेन सड़क का निर्माण कराएंगे। उन्होंने यह भी संकल्प लिया था कि जब तक यह सड़क निर्माण नहीं हो जाती, वे नंगे पांव ही रहेंगे। इस वादे को निभाने के लिए विधायक गौतम ने चुनाव जीतते ही अपने पद वेश त्याग दिए थे।
विधायक गौतम के जन्मदिन के अवसर पर केकड़ी को यह ऐतिहासिक तोहफा मिला है। 22 जुलाई को उनके जन्मदिन पर बड़ा जश्न मनाने की तैयारी हो रही है, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शामिल होंगे। इस भव्य समारोह में उत्तम स्वामी जी महाराज का सानिध्य रहेगा और मुख्यमंत्री स्वयं विधायक गौतम को चप्पल पहनाएंगे।
देवली-नसीराबाद फोरलेन सड़क 96 किलोमीटर लंबी होगी और इसे 650 करोड़ रुपये की लागत से नेशनल हाईवे के रूप में बनाया जाएगा। इसके अलावा, विधायक गौतम के प्रयासों से टांटोटी को नगर पालिका का दर्जा मिला है और केकड़ी का पशु चिकित्सालय अब प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय बहु उद्देश्य पशु चिकित्सालय में कर्मोन्नत हुवा है।
फोरलेन सड़क की मंजूरी मिलने की खुशी में भाजपा कार्यकर्ता आतिशबाजी और मिठाई बांटकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। 22 जुलाई को होने वाले विधायक गौतम के जन्मदिन के जश्न के लिए केकड़ी में तैयारियाँ जोरों पर हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आगमन के साथ ही उत्तम स्वामी जी महाराज के सानिध्य में यह भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा।
विधायक शत्रुघ्न गौतम ने अपने चुनावी वादे को पूरा कर दिखाया है। उनके इस प्रयास से केकड़ी क्षेत्र को विकास की दिशा में एक बड़ा कदम मिला है। देवली-नसीराबाद फोरलेन सड़क का निर्माण केकड़ी क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर यातायात सुविधाएं मिलेंगी।

Post a Comment