Header Ads

test

बजरंग दल और महाकाल सेवक समिति द्वारा कांवड़ यात्रा का आयोजन...29 जुलाई को पुष्कर से प्रस्थान, 1 अगस्त को केकड़ी में जलाभिषेक

केकड़ी- विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल और श्री महाकाल सेवक समिति के द्वारा पुष्कर से केकड़ी तक पैदल कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। बजरंग दल जिला सह संयोजक ऋषिराज चौधरी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास में पुष्करराज तीर्थ से पवित्र जल ला कर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा। 


कावड़ यात्रा संयोजक रामावतार चौधरी ने बताया कि दिनांक 29 जुलाई सोमवार को प्रातः 11:15 बजे अजमेर रोड स्थित बिजासन माता मंदिर, केकड़ी से वाहन द्वारा पुष्कर के लिए प्रस्थान करेंगे। पुष्कर से 30 जुलाई को प्रातः 5 बजे विधि विधान के साथ पूजा-पाठ कर पुष्करराज तीर्थ का पवित्र जल कावड़ में लेकर पैदल प्रस्थान करेंगे। रात्रि विश्राम नसीराबाद में रहेगा। 31 जुलाई को प्रातः 5 बजे यहां से प्रस्थान करेंगे और रात्रि विश्राम सरवाड़ में रहेगा। अगले दिन 1 अगस्त को दिन में 10 बजे केकड़ी पहुंच कर पुरानी तहसील स्थित भगवान तत्कालेश्वर महादेव और घंटाघर स्थित भगवान निर्मलेश्वर महादेव का जलाभिषेक करेंगे। 

यात्रा व्यवस्थापक बजरंग दल नगर संयोजक गोविंद वैष्णव ने बताया कि कावड़ यात्रा में कावड़िया भक्ति और अनुशासन में रहकर तीर्थराज पुष्कर सरोवर का पवित्र जल लाकर जलाभिषेक करेंगे। इस दौरान कावड़ियों का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। सभी नगरवासियों से अपील है कि नगर में प्रवेश के दौरान कांवड़ियों का स्वागत और सम्मान करें। कावड़ यात्रा में रामावतार चौधरी, ऋषिराज चौधरी, दिनेश वैष्णव, गोविंद वैष्णव, महावीर वैष्णव, मोनू वैष्णव, आर्यन सोनी, प्रधान सैनी, सीटू साहू, कैलाश माली सहित कई कार्यकर्ताओं का सहयोग रहेगा।

No comments